Uttar Pradesh: जब CM योगी ने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से पूछा कोई रिश्वत तो नहीं मांगता, मिला यह जवाब | Nation One
Uttar Pradesh: आज पीएम मोदी की सरकार ने आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया है।
वहीं इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की।
सीएम योगी कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी के शिमला में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में हिस्सा लिया।
बता दें कि कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद और ब्रजेश पाठक समेत अन्य मंत्री मौजूद रहे।
जनता से किया सीधा संवाद
गरीब कल्याण सम्मेलन आज सुबह करीब पौने दस बजे शुरू हो गया। इस सम्मेलन में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से लेकर मुख्ममंत्री तक सबने जनता से सीधा संवाद किया।
कार्यक्रम में सीएम योगी ने बताया कि बीसी योजना शुरू की गई थी ताकि बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट गांव के हर घर तक बैंकिंग की सुविधा पहुंचा रहे हैं। इससे जहां बैंकिंग आसान हो गई है, वहीं महिलाओं को रोजगार मिला है।
वहीं एक लाभार्थी ने बातचीत के दौरान बताया कि उनकी बेटी हुई है। इस पर सीएम योगी ने पूछा कि मुख्यमंत्री कन्या सुगलंगम योजना से बच्ची को जोड़ा है या नहीं। लाभार्थी ने बताया कि अभी नहीं। इस पर सीएम योगी ने इस योजना का लाभ बताया और कहा कि बच्ची का तुरंत रजिस्ट्रेशन करा लीजिए।
Uttar Pradesh: लाभार्थियों ने सीएम योगी का जताया आभार
एक जनपद की गुड़िया से सीएम योगी ने पूछा कि आपका मकान बन गया, मकान बनाने के लिए किसी ने रिश्वत तो नहीं मांगी। इस पर गुड़िया ने कहा कि नहीं, किसी ने रिश्वत नहीं मांगी।
जिसके बाद लाभार्थियों ने सीएम योगी का आभार जताया। सीएम योगी ने ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को सीधा प्राप्त हो रहा है और होता रहेगा। उन्होंने तमाम लाभार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।