पा‎किस्तान को 35 करोड़ डालर नहीं देगा अमे‎रिका

 पाकिस्‍तान ने कुख्‍यात हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ नहीं उठाए कदमः अमेरिका

वॉशिंगटन


अमेरिका ने पाकिस्तान को गठबंधन समर्थन कोष में 35 करोड़ डॉलर की सहायता नहीं देने का फैसला किया है। यह कदम तब उठाया गया जब अमेरिका के रक्षा मंत्री ने कहा कि इस्लामाबाद की ओर से कुख्यात हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ पर्याप्त कदम उठाए जाने के बारे में वह पुष्टि नहीं कर सकते।

पाकिस्तान स्थित हक्कानी नेटवर्क पर युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में अमेरिका और पश्चिमी देशों के हितों पर कई बार हमले करने का आरोप है। आतंकी गुट पर काबुल में भारतीय मिशन पर 2008 में बमबारी सहित अफगानिस्तान में भारतीय हितों के खिलाफ कई घातक हमले का भी आरोप है। वर्ष 2008 में बम हमले में 58 लोगों की मौत हो गई थी। पेंटागन के प्रवक्ता एडम स्टंप ने कहा ‎कि रक्षा मंत्री मैटिस ने कांग्रेस की रक्षा समितियों को अवगत कराया कि वह वित्त वर्ष 2016 गठबंधन समर्थन कोष (सीएसएफ) की पूर्ण अदायगी मंजूरी के लिए इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कि पाकिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ पर्याप्त कदम उठाया। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कांग्रेस को पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि पाकिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ संतोषजनक कार्रवाई की।
मैटिस के पूर्ववर्ती एस्टन कार्टर पहले अमेरिकी रक्षा मंत्री थे, जिन्होंने पुष्टि करने से मना कर दिया था। स्टंप ने बताया कि रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस की ओर से कांग्रेस को अवगत कराए जाने के फलस्वरूप रक्षा विभाग ने बाकी गठबंधन मदद कोष में 35 करोड़ डॉलर को दूसरे खाते में समायोजित किया है। पेंटागन का फैसला ट्रंप प्रशासन द्वारा अफगानिस्तान और पाकिस्तान के संबंध में अमेरिकी नीति की समीक्षा के पहले उठाया गया है। स्टंप ने कहा ‎कि  इस बार 35 करोड़ डॉलर का कोष पाकिस्तान सरकार को जारी नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *