अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कोरोनावायरस राहत पैकेज बिल पर हस्ताक्षर किए | Nation One
राष्ट्रपति ट्रंप ने शुरूआत में यह कहते हुए इस विधेयक पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था कि वह लोगों को एकबार में ही बड़ा भुगतान करना चाहते हैं। इसमें देरी होने के कारण अमरीका के करोड़ों लोग बेरोजगारी भत्तों से कुछ समय के लिए वंचित हो गये थे।
एक बयान में, डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि वह बेरोजगारी के फायदों की बहाली करने, एयरलाइन में काम करने वाले लोगों को फिर से काम पर भेजने और वैक्सीन के वितरण के लिए काफी अधिक धन राशि देने के लिए इस विधेयक पर हस्क्षातर कर रहे हैं।
अगर राष्ट्रपति ट्रंप कल आधी रात तक इस विधेयक पर हस्क्षातर नहीं करते तो विधेयक पारित होने तक आंशिक रूप से सरकार का काम काज ठप्प हो जाता।
लगभग एक करोड़ 40 लाख अमरीकी नागरिकों को बेरोजगारी भत्ता और नये राहत चैक मिलने में देरी हुई। अब बेरोजगारी भत्तों को फिर से बहाल कर दिया जायेगा।