US : PM मोदी के खिलाफ अमेरिका में केस दर्ज, जारी हुआ समन, जानिए क्या है वजह | Nation One
US : अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ केस दायर किया गया है। इन तीनों के ऊपर भ्रष्टाचार और पेगासस स्पाइवेयर के इस्तेमाल और अन्य मुद्दों को लेकर दर्ज किया गया है।
कोलंबिया में स्थित US डिस्ट्रिक कोर्ट ने इन सभी के खिलाफ समन जारी किया है। जानकारी के अनुसार, भारतीय मूल के एक अमेरिकी डॉक्टर लोकेश वुयुररु ने यह केस दर्ज करवाया है।
रिचमंड के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉक्टर लोकेश वुयुररु ने यह आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम वाई एस जगनमोहन रेड्डी और गौतम अडानी समेत कई लोग भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त हैं, जिसमें अमेरिका में बड़े पैमाने पर नकदी हस्तांतरण और राजनीतिक विरोधियों के विरोध में जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस का उपयोग शामिल है।
US : अगस्त में मिला समन
हालांकि, इस संबंध में डॉक्टर लोकेश वुयुररु ने कोई सबूत पेश नहीं किए हैं। वुयुररु ने 24 मई को इस पर केस दर्ज कराया था जिसके बाद अदालत ने 22 जुलाई को तीनों के खिलाफ समन जारी किए।
लेकिन भारत में उन्हें ये समन 4 अगस्त मिला। इस केस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के अध्यक्ष और संस्थापक प्रोफेसर क्लॉस श्वाब का भी नाम शामिल है। स्विट्जरलैंड में श्वाब को 2 अगस्त को समन भेजा गया था।
Also Read : Dehradun News : MDDA ने दिया बड़ा निर्देश, अब अवैध निर्माण की शिकायत पर होगी सख्त कार्रवाई | Nation One