अमेरिकी वायु सेना का “हरक्यूलिस” विमान पहुंचा अहमदाबाद
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पत्नी मेलानिया के साथ 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं। इसे लेकर अमेरिका और भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच, अमेरिकी वायुसेना का मालवाहक विमान हरक्यूलिस आज सुबह अहमदाबाद पहुंचा। इस विमान में ट्रम्प की सुरक्षा में शामिल गाड़ियों के अलावा स्नाइपर, स्पाई कैमरे के अलावा फायर सेफ्टी सिस्टम मौजूद था।
इससे पहले, सिक्योरिटी एयरक्राफ्ट अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष सुरक्षा दस्ते को लेकर रविवार को अहमदाबाद पहुंचा। यह टीम विशेष सुरक्षा उपकरणों के साथ पहुंचीं है। इस टीम ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक करके सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की।
19 फरवरी से सभी सुरक्षाबल अलर्ट मोड में आ जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए पुलिस के 65 एडिशनल सुपरिंटेंड (एसीपी), 200 इंस्पेक्टर, 800 सब इंस्पेक्टर और 12 हजार सिटी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। एनएसजी, सेंट्रल फोर्स, एसपीजी, एलआरडी, एसआरपीएफ और सीआरपीएफ समेत कुल 25 हजार जवान उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
सज धज कर तैयार मोटेरा स्टेडियम:- अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अहमदाबाद आ रहे हैं और शहर के नव निर्मित मोटेरा स्टेडियम में डोनाल्ड ट्रम्प का कार्यक्रम निर्धारित है और इसी दिन इस स्टेडियम का उदघाटन होना है।
तैयारियां पूरे जोश में चल रही हैं, आम आदमी के जाने पर स्टेडियम में प्रतिबंध लगा दिया गया है। मीडिया को भी अभी जाने पर प्रतिबंध है, आज तैयार हो चुके स्टेडियम की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, स्टेडियम बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है।