आज देहरादून में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई दरअसल मामला उत्तराखंड सचिवालय का है जहां शहरी विकास मंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा के लिए अधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई थी, लेकिन जब मंत्री महोदय बैठक में पहुंचे तो बैठक में सभी बड़े अधिकारी नदारद पाए गए जिसके बाद शहरी विकास मंत्री का पारा चढ़ गया और मंत्री महोदय ने अधिकारियों के ना आने से नाराजगी जताई और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए बैठक लेने से इनकार कर दिया। और बैठक छोड़कर चलते बने। हालांकि शहरी विकास मंत्री का कहना है की कहीं अधिकारी नहीं आए थे जिसके कारण उन्होंने बैठक को स्थगित किया है और दोबारा बैठक को बुलाने के लिए अधिकारी को निर्देशित किया है।
देहरादून से मनोज कुमार की रिपोर्ट