
आर्थिक तंगी के चलते यूपीएससी का छात्र बना शातिर चोर, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एटीएम क्लोन कर लोगों के पैसे गायब करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गए आरोपी की पहचान राहुल के रुप में हुई है और वो नवादा के हिसुआ का रहने वाला बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी बैंक के एटीएम में क्लोनिंग डिवाइस लगाकर लाखों रुपए की ठगी करता था लेकिन इससे पहले की वो किसी बड़े मंसूबे को अंजाम देता पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को आरोपी को पकड़ने के लिए तकनीकी सर्विलांस की मदद लेनी पड़ी। मुंबई में बैठे अधिकारियों ने राहुल की जालसाजी की करतूत को पकड़ा और इससे पहले कि वो एटीम क्लोन कर बैंक ऑफ बड़ौदा से उपभोक्ताओं का पैसा लेकर चंपत हो जाता, पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, आरोपी राहुल ने बताया कि उसके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, बावजूद इसके वो पढ़ाई करके यूपीएससी निकालकर देश की सेवा करना चाहता था। लेकिन इसी दौरान उसके घर की माली हालत और खराब हो गई जिसके बाद उसने यूटयूब से एटीएम क्लोन करना सीख लिया और ऑनलाइन के माध्यम से डिवाइस मंगवाकर उसे एटीम मशीन में प्लांट कर दिया और लोगों के एकाउंट से रकम निकालने लगा।
सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि टेक्नीकल सर्विलांस के आधार पर एटीएम कार्ड क्लोन करने वाले को गिरफ्तार किया गया है। जिसने पूछताछ में खुलासा किया कि यूट्यूब के जरिए जालसाजी सीखी थी और ऑनलाइन के जरिए डिवाइस को बुक किया था।
जिसके बाद एटीएम मशीन में डिवाइस के माध्यम से ग्राहको का एटीएम कार्ड क्लोन कर रूपयों की निकासी किया करता था। एसपी ने बताया कि आरोपी के पास से डिवाइस और मोबाइल बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। और बाकी आरोपियों का तलाश कर रही है।