UPSC Exam 2022: परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए DMRC का बड़ा ऐलान, बदल दिया मेट्रो परिचालन का समय | Nation One
UPSC Exam 2022: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 5 जून को होने वाली सिविल सेवा परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए समय को लेकर बड़ा बदलाव किया है।
बता दें कि तीसरे चरण के सेक्शन पर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं रविवार को निर्धारित समय से दो घंटे पहले शुरू हो जाएंगी।
UPSC Exam 2022: DMRC ने जारी किया बयान
दरअसल DMRC की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “चरण- III खंडों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं, जो आमतौर पर सुबह 8 बजे शुरू होती हैं, इस रविवार को सुबह 6 बजे शुरू होंगी।
इसे भी पढ़े – Jawan Teaser: किंग खान का नया लुक देख फैंस के खड़े हुए रोंगटे, 2023 में बादशाह का होगा धमाका | Nation One
यूपीएससी द्वारा रविवार को होने वाली सिविल सेवा परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था की जा रही है।
UPSC परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण नोटिस
बता दें कि इन रेलवे लाइनों में दिलशाद गार्डन-शहीद स्थल, नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मुंडका – ब्रिगेडियर होशियार सिंह और जनकपुरी पश्चिम – बॉटनिकल गार्डन शामिल हैं।
वहीं बाकी रेलवे लाइन पर मेट्रो सेवाएं सामान्य समय के अनुसार सुबह छह बजे से चलती रहेंगी।
जानकारी के लिए बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कल यानि 5 जून को यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। हाल ही में परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए भी एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया गया था।
इसे भी पढ़े – Sidhu Moose Wala Death: आज अमित शाह से होगी सिद्धू मूसेवाला के परिवार की मुलाकात, CBI जांच की करेंगे मांग | Nation One
यूपीएससी ने अभ्यर्थियों को बताया था कि इस परीक्षा के लिए ओएमआर शीट को सही तरीके से कैसे भरें। इसकी पूरी जानकारी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। साथ ही आयोग ने अटेंडेंस शीट भरने का सही तरीका भी बताया है।