UPSC Civil Service Final Result 2021: UPSC परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, श्रुति शर्मा ने किया टॉप, पढ़े पूरी खबर | Nation One
UPSC Civil Service Final Result 2021: UPSC सिविल सेवा फाइनल परिणाम 2021 की संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषणा आज कर दी गई है।
बता दें कि सिविल सेवा का फाइनल परिणाम घोषणा यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
वहीं अंतिम नतीजों के अनुसार, श्रुति शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया है।
दरअसल यूपीएससी सिविल सर्विसेस फाइनल रिजल्ट के अंतर्गत ऐसे सभी उम्मीदवारों की सूची की गई है जिन्हें अंतिम रूप से नियुक्ति के लिए चयनित किया गया है।
UPSC Civil Service Final Result 2021: ल़ड़कियों ने मारी बाजी
श्रुति सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र हैं और जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।
वहीं आपको बता दें कि यूपीएससी के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा जोरो – शोरो से देखने को मिला है। जहां पहले स्थान पर श्रुति शर्मा ने नाम कमाया वहीं दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल आई हैं।
इसे भी पढ़े – Akshay Kumar ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 30 साल, यशराज फिल्मस ने इस अंदाज में किया वीडियो रिलीज | Nation One
इसके बाद, गामिनी सिंगला को को तीसरी रैंक मिली है। चौथे नंबर पर ऐश्वर्य वर्मा रहे। पांचवीं रैंक उत्कर्ष द्विवेदी को मिली है। यक्ष चौधरी छठे नंबर पर रहे। आठवीं रैंक इशिता राठी, नौवीं रैंक प्रीतम कुमार और दसवीं रैंक हरकीरत सिंह रंधावा को हासिल हुई है।
सबसे कठिन परीक्षाओं मे से एक है UPSC
जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी की परीक्षा में हर साल लाखों स्टूडेंट्स हिस्सा लेते हैं । यह सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। परीक्षा का आयोजन हर साल UPSC द्वारा किया जाता है।
तीन स्टेज- प्री, मेन और इंटरव्यू के बाद नतीजों का ऐलान किया जाता है. जो नतीजों में सफलता प्राप्त करता है वह आईएएस, आईएफएस जैसे अधिकारी की पोस्ट लेता है।