
संभल में एडीओ पंचायत की तैनाती के बाद हुआ हंगामा
यूपी के जनपद सम्भल के असमोली विकास खण्ड में प्रभारी एडीओ पंचायत गुरदयाल सिंह की तैनाती सूचना मिलने के बाद से सैकड़ों ग्राम प्रधान व विकासखंड के सैकड़ों कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि प्रभारी एडीओ पंचायत गुरदयाल सिंह पर पूर्व में भी जिले में भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लग चुके हैं पूर्व में भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपो के चलते गुरदयाल सिंह को बनियाखेड़ा विकास खण्ड व असमोली विकास खण्ड व पंवासा विकास खण्ड से हटाया जा चुका हैं।
वहीं योगी आदित्यनाथ सरकार भी जीरो टॉलरेंस की नीति पर इस बार सवाल खड़े हो गए है क्योंकि गंभीर आरोप लगे होने के बाद भी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर पलीता फेर दिया गया है। वही लगातार 2 दिन से असमोली विकास खंड में कार्य बहिष्कार जारी है कर्मचारियों ने एडीओ पंचायत के स्थान्तरण को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं सभी कर्मचारियों व ग्राम प्रधानों ने प्रभारी एडीओ के साथ कार्य करने से साफ इंकार किया हैं।
संभल से मुबारक अली की रिपोर्ट