UP Voting Live: 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, अब तक हुआ 91.93 मतदान | Nation One
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है। 14 फरवरी यानी आज दूसरा चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगी।
दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर शामिल हैं। दूसरे चरण में 586 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जिनकी किस्मत का फैसला 20142441 मतदाता करेंगे। जिसमें कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 10761476 और महिला मतदाताओं की संख्या 9379704 है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि हमने सुरक्षा के ऐसे इंतज़ाम किए हुए हैं कि वोटर्स को पूरी तरह से सुरक्षा का आभास रहें। राज्य की सभी सीमाओं और पोलिंग बूथ पर हमने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर रखी है।
सहारनपुर ज़िला उत्तराखंड की सीमा से भी लगता है और आज उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव है इसलिए हमने उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ भी बैठक कर सुरक्षा के इंतज़ाम किए हैं। सभी इलाकों में सुरक्षा अधिकारी भ्रमण कर रहे हैं।
सहारनपुर जिले की 7 विधानसभाओं में 91.93 प्रतिशत मतदान हो चुका है । बेहट- नकुड़- सहारनपुर नगर- सहारनपुर देहात- देवबंद- रामपुर मनिहारान- गंगोह- बिजनौर 8 विधानसभा सीट पर 3 बजे तक 51.79 प्रतिशत मतदान हुआ।
वहींं अमरोहा जिले की 4 विधानसभाओं पर दोपहर 3 बजे तक 60.06 प्रतिशत मतदान हुआ औरसंभल 4 विधानसभा सीट पर 49.11 प्रतिशत मतदान। मुरादाबाद 6 विधानसभा सीट दोपहर 3 बजे तक हुआ 56.04 प्रतिशत मतदान औऱ रामपुर 5 विधानसभा सीट पर 52.74 प्रतिशत मतदान हुआ है।