यूपी पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश, हरिद्वार, गाजियाबाद, प्रेम नगर
उत्तरप्रदेश पुलिस और बदमाशों के बीच हरिद्वार में मुठभेड़ हुई है। जिसमें तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों बदमाश एक बुजुर्ग का अपहरण कर हरिद्वार पहुंचे थे। वहीं गिरफ्तार बदमाशों को लेकर उत्तरप्रदेश पुलिस ज्वालापुर कोतवाली पहुंची। स्थानीय पुलिस के अधिकारी उत्तर प्रदेश पुलिस से जानकारी ले रहे हैं।
दरअसल, उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस अपहरणकर्ताओं का पीछा करते हुए यहां पहुंची। ये बदमाश लोहा कारोबारी का अपहरण कर उसे यहां लेकर लाए थे। इस दौरान उनका पीछा करते हुए गाजियाद क्राइम ब्रांच की टीम भी यहां पहुंचे गई। पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद के प्रेम नगर निवासी लोहा कारोबारी अनिल अरोड़ा का दो करोड रुपए की फिरौती के लिए अपहरण किया गया था।
फायरिंग के दौरान अपहृत बुजुर्ग ने गाड़ी में छुपकर बचाई अपनी जान
बदमाशों का पीछा करते हुए यूपी पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई। तहसील के पास हुई इस फायरिंग से हड़कंप मचा रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फायरिंग के दौरान अपहृत बुजुर्ग ने गाड़ी में छुपकर अपनी जान बचाई। जबकि फायरिंग में एक बदमाश के घायल होने की भी सूचना है।
वहीं बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस के पहुंचने से पहले ही उत्तर प्रदेश पुलिस तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी थी। स्थानीय पुलिस को इस बात की भनक भी नहीं लगी। हालांकि, फिर यूपी पुलिस बदमाशों को लेकर ज्वालापुर कोतवाली पहुंची है।