UP News : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकाने के आरोप में पुलिस ने सरफराज नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ को उड़ाने की धमकी देने के बाद उन्हें राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया गया है। यूपी की लखनऊ साइबर सेल पुलिस ने रविवार को राजस्थान के भरतपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया है।
UP News : मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने की धमकी
उल्लेखनीय है कि, इस महीने की शुरुआत में राज्य पुलिस की टेक्स्ट हेल्पलाइन पर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाला एक व्हाट्सएप संदेश प्राप्त हुआ था, जिसके बाद एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
वहीं, इससे पहले पुलिस ने कहा था कि यह संदेश कथित तौर पर शाहिद नाम के एक व्यक्ति ने डायल-112 हेल्पलाइन के व्हाट्सएप नंबर पर भेजा था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। बता दें कि, पुलिस नियंत्रण कक्ष की हेल्पलाइन व्हाट्सएप पर दो अगस्त को आए इस संदेश में मुख्यमंत्री को तीन दिन के भीतर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
Also Read : JK Rowling : सलमान रुश्दी का सपोर्ट करने पर ‘हैरी पॉटर’ की राइटर को मिली धमकी | Nation One