UP News : तमीज सीखो ये क्या है, होशियारी दिखा रहे… बीच कार्यक्रम भड़क गए कैलाश खेर | Nation One
UP News : लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 का आयोजन किया जा रहा है। गेम्स के उद्घाटन समारोह में बतौर गेस्ट पहुंचे मशहूर सिंगर कैलाश खेर मैनेजमेंट टीम पर भड़क गए। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, मामला BBD यूनिवर्सिटी का है। यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम शुरू हो चुका था। स्टेज पर कैलाश खेर का नाम पुकारा जा रहा था। लेकिन कैलाश खेर यूनिवर्सिटी के बाहर जाम में फंसे थे। वो करीब एक घंटे जाम में फंसे रहे। जिसके बाद जब वो स्टेज पर पहुंचे तो मैनेजमेंट टीम पर भड़क गए।
उन्होंने कहा, “जाम और सुरक्षा के कारण मैं एक घंटे परेशान रहा। मेरे साथी भी परेशान हुए। भव्य खेल हो रहा है ये अच्छी बात है, लेकिन कलाकारों के लिए कुछ व्यवस्था की जानी चाहिए।”
UP News : कन्नड़ सॉन्ग न गाने पर नाराज
कैलाश खेर ने आगे कहा कि अगर उन्हें परफॉर्मेंस के लिए बुलाया गया है, तो अगला एक घंटा पूरी तरह से उनका है। वो अपनी मातृभूमि भारत और उसके नागरिकों की पूजा करते हैं। लेकिन मैनेजमेंट उचित होना चाहिए, नहीं तो कार्यक्रम बाधित होता रहेगा।
हालांकि, बाद में मामला ठंडा हुआ और कैलाश खेर ने समारोह में परफॉर्म भी किया। इस साल फरवरी के महीने में सिंगर कैलाश खेर कर्नाटक के हंपी महोत्सव में पहुंचे थे। उनकी परफॉर्मेंस के दौरान भीड़ में मौजूद लोगों ने कैलाश पर बोतल फेंककर हमला किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्यक्रम में आए लोग कैलाश के कन्नड़ सॉन्ग न गाने पर नाराज हो गए थे। इसी वजह से बवाल हुआ था। इस पर कैलाश खेर ने बताया कि ये सब अफवाह थी। उनके कन्नड़ गानों पर कितने लोग नाचे थे।
Also Read : UP News : कर्मचारियों को योगी का तोहफा, 4 % बढ़ाया महंगाई भत्ता | Nation One