UP News : CM योगी से मिलने की जिद पर पेड़ पर चढ़ा युवक, गले में फंदा लगाकर बैठा रहा | Nation One
UP News : यूपी की राजधानी लखनऊ के वीवीआईपी इलाके गौतमपल्ली में शुक्रवार को एक युवक 25 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़कर गया। उसने गले में फांसी का फंदा डाला हुआ था।
सुसाइड की कोशिश नाकाम करने के लिए पुलिस ने नीचे जाल लगा दिया। पुलिस के एनाउंसमेंट के जवाब में युवक ने कहा कि वो सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहता है।
UP News : दो घंटे बाद युवक को नीचे उतारा गया
करीब 2 घंटे की जद्दोजहद के बाद पुलिस ने उसको आश्वासन दिया कि उन्होंने सीएम ऑफिस में टाइम लिया है। उसको मिलवाया जाएगा।
इसके बाद युवक को नीचे उतरवाया गया। पुलिस के मुताबिक युवक मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। इसका नाम कल्लू है।
UP News : सुबह 8.30 बजे की है घटना
करीब 8.30 बजे गौतमपल्ली थाने के 50 मीटर की दूरी पर लोगों ने एक युवक को पेड़ की डाल पर बैठे देखा। उसके गले में फांसी का फंदा देखकर पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने रेस्क्यू का प्रयास शुरू किया। इस पर युवक ने ऊपर से कूद जाने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस ने लाउडस्पीकर के जरिए युवक से पूछा कि वो क्या चाहता है। जवाब में युवक ने कुछ पर्च नीचे फेंके।
इस पर अरविंद केजरीवाल की तस्वीर बनी थी। इसमें लिखा हुआ था कि जो व्यक्ति हिंदू देवी-देवता का अपमान करता हो, क्या उसको वोट देकर हम भगवान का अपमान नहीं करेंगे।
UP News : युवक कूदने की दे रहा था धमकी
युवक के पास पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की तस्वीर के साथ भी पर्चे थे। वो भी उसने ऊपर से फेंके। पुलिस ने इन पर्चों को कब्जे में लिया है। इसके बाद पुलिस ने आलाधिकारियों को पूरी घटना बताई।
वहीं दूसरी तरफ पेड़ के नीचे लोगों का जमावड़ा लग गया। युवक को नीचे उतारने के लिए लोग भी चिल्लाने लगे। युवक बराबर कूदने की धमकी देता रहा।
UP News : युवक को अस्पताल भेजा गया
आखिरकार युवक को ये सांत्वना दी गई कि सीएम से मिलने का टाइम ले लिया गया है। उसकी मुलाकात करवाई जाएगी। फिर कुछ पुलिसकर्मियों ने पेड़ के आस-पास के हिस्से को सिक्योर कर दिया।
युवक को धीरे-धीरे पेड़ से नीचे उतार लिया गया। युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया है। ताकि उसकी मानसिक स्थिति का पता किया जा सके।
Also Read : UP News : सर्वाधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों को नल कनेक्शन से जोड़ने वाला राज्य बना यूपी | Nation One