UP News : MLA पूनम संखवार के नाम से फर्जी लेटरपैड से भ्रष्टाचार करने का मामला आया सामने, पढ़ें | Nation One

UP News

UP News : रसूलाबाद से भाजपा विधायक पूनम संखवार के फर्जी लेटरपैड से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में कार्यरत अधीक्षक संजय सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार कर रुपये कमाने की शिकायत की गई।

विधायक को इसका पता चला तो उन्होंने इस तरह का कोई लेटर लिखने से इन्कार कर दिया। विधायक ने बताया कि यह किसी की शरारत है। वह अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट कराएंगी।

UP News : जाली व फर्जी मार्कशीट बनाकर उगाही

विधायक के लेटरपैड से अगस्त में शिकायत कर कहा गया कि संजय सिंह के पास जो महाविद्यालय की फाइल आती है उसे अपने पास रोककर गलत रिपोर्ट लगाते हैं।

जाली व फर्जी मार्कशीट बनाकर उगाही की जाती है। इनके व रिश्तेदारों के नाम अवैध संपत्ति है, समेत कई शिकायत थीं व जांच की मांग की गई।

पत्र जब विश्वविद्यालय पहुंचा और जांच आख्या शासन के जरिये विधायक को मिली तो वह चौंक गईं कि उन्होंने कभी इस तरह की कोई शिकायत के लिए पत्र ही नहीं लिखा।

शिकायत के लिए इस्तेमाल फर्जी लेटरपैड पर उनके गांव का भी पता लिखा था। उन्होंने बताया कि यह किसी की शरारत है। फर्जी लेटरपैड का इस्तेमाल करने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध रसूलाबाद थाने में रिपोर्ट कराएंगी।

Also Read : Ankita Murder Case : महंत राजू दास का ऐलान, आरोपी शाहरुख को जलाकर मारने वाले को देंगे 11 लाख | Nation One