
UP News : अतीक-अशरफ की हत्या के बाद CM योगी की बढ़ाई सुरक्षा! SIT करेगी हत्याकांड की जांच | Nation One
UP News : उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर और माफिया अतीक अहमद के साथ उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।
सीएम योगी को फिलहाल जेड प्लस सिक्योरिटी मिली है, लेकिन उनकी सुरक्षा अभी और अधिक बढ़ने वाली है। यूपी प्रशासन सीएम की सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं चाह रही है। इसको लेकर लगातार सीएम की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।
सीएम योगी की सुरक्षा के मद्देनजर सीएम के सारे प्रोग्राम भी रद्द कर दिए गए हैं। सीएम योगी के अलावा उत्तर प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्रियों को भी कार्यक्रम से दूरी बनाने के लिए कहा गया है। वहीं, इस हत्याकांड की जांच SIT को सौंप दी गई है।
UP News : इंटरनेट सेवा बंद की अवधि दो दिनों के लिए बढ़ी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम योगी की सुरक्षा यूपी के अलावा अन्य राज्यों में भी बढ़ाई जा रही है। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सीएम योगी को बीजेपी की ओर से स्टार प्रचारक बनाया गया है।
ऐसे में कर्नाटक में भी सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। इसी को लेकर सीएम योगी के आगामी तमाम कार्यक्रम भी कैंसिल कर दिए गए है। वहीं, यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार सुरक्षा के मद्देनजर सीएम योगी से मिलने पहुंचे।
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। इंटरनेट बंद रखने की अवधि को दो दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। ऐसे में अगले दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।
UP News : सीएम नीतीश ने कहा किसी को मारना गलत
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। सीएम नीतीश ने कहा कि पुलिस को उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए था।
यूपी सरकार को राज्य में कानून व्यवस्था के बारे में सोचना चाहिए। न्याय प्रदान करने के लिए न्यायालय है, अपराधियों को मारना कभी भी समाधान नहीं है।
Also Read : UP News : उद्यमी मित्र की चयन प्रक्रिया शुरू, 16 अप्रैल को आएगा परीक्षा का परिणाम | Nation One