UP News : CM योगी का जनता को तोहफा, राज्य में खोले जाएंगे सरकारी राशन की दुकानें | Nation One
UP News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। आज यानी शुक्रवार को योगी सरकार ने एक अधिसूचना जारी किया है। इस अधिसूचना में कहा गया है कि लोगों को अब एक ही दुकान पर राशन के तमाम सामग्री उचित कीमत पर मिल जाएंगे।
यूपी सरकार के अधिसूचना में कहा गया है कि यूपी में सरकारी राशन के दुकान खोले जाएंगे। सरकार की मंशा राशन की दुकानों की आय बढ़ाने की है। सरकार का कहना है कि आने वाले समय में नई मॉडल शॉप्स बनाई जाएंगी, इससे राशन के साथ रोजमर्रा का सामान भी मिल सकेगा।
इस योजना को लागू करने के लिए अन्नपूर्णा मॉडल दुकानों का निर्माण ग्राम सचिवालय के नजदीक ग्राम सभा की जमीन पर किया जाएगा। ताकि लोगों को दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं निकटतम स्थान पर एक ही जगह मिल सके। बता दें कि सरकारी राशन के दुकानों पर कुल 35 सामग्री उपलब्ध होंगे। यहां देखें उसकी सूची |
UP News : राशन की दुकान पर मिलेंगे ये सामग्री
अब यूपी में राशन की दुकानों पर दूध, ब्रेड, मसाले, ब्यूटी प्रोडक्ट, छाते और टॉर्च जैसी कुल 35 वस्तुएं मिलेंगी। इसमें गुड़, नमकीन, घी, पैक सूखे मेवे, दूध पाउडर, पैक्ड मिठाई, बच्चों के कपड़े, राजमा, क्रीम, सोयाबीन, धूपबत्ती, कंघी, झाड़ू, पोछा, शीशा, ताला, रेनकोट भी होगा।
इसके साथ ही वॉल हैंगर, बर्तन धोने वाला साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, माचिस, दीवार घड़ी, नायलॉन और जूट की रस्सी, प्लास्टिक का पाइप प्लास्टिक की बाल्टी, मग और छन्नी की बिक्री भी होगी।
इसके अलावा भी राशन की दुकानों पर हैंडवॉश, बाथरूम क्लीनर और बेबी केयर उत्पाद जैसे डायपर, मसाज तेल, बेबी साबुन, वाइप्स और बॉडी लोशन भी मिलेंगे। बता दें कि योगी सरकार ने इस बाबत बुधवार को नोटिफिकेशन जारी किया था।
UP News : दुकानों में होगा खाद्यान्न वितरण
बता दें कि खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राशन की दुकानों के अपग्रेडेशन के संबंध में पिछले दिनों योगी सरकार के सामने प्रेजेंटेशन किया गया था। इसके बाद इसे लागू किया गया है।
अन्नपूर्णा मॉडल दुकानों में राशन कार्ड धारकों को निर्धारित तारीख में खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा, इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक तराजू के अलावा ई-पॉस मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे लोगों की समय की तो बचत होगी ही साथ ही सभी सामग्री उचित दर पर उपलब्ध होगी।
UP News : सुविधाओं का लिया जाएगा जायजा
योगी सरकार ने कहा कि अन्नपूर्णा योजना को सफल बनाने के लिए इस पर निगरानी रखी जाएगी। यहां पर जनरल स्टोर के माध्यम से जनसामान्य को रोजमर्रा की आवश्यकता के सामान उपलब्ध कराए जाने हैं।
अधिकारी नियमित रूप से सप्ताह में एक दिन ग्राम पंचायतों का दौरा करेंगे और इन सुविधाओं का जायजा लेंगे।
Also Read : Anupama Serial Actor Death : नितेश पांडे का 51 साल की उम्र में हुआ निधन