UP News : ‘श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से धाम तक 3 कानून’ पुस्तक का CM योगी ने किया लोकार्पण | Nation One
UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व एमएलसी व भाजपा नेता शतरुद्र प्रकाश की पुस्तक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से धाम तक तीन कानून का लोकार्पण किया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुस्तक का लोकार्पण किया गया।
पुस्तक के लेखक शतरुद्र प्रकाश ने बताया कि पुस्तक में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से धाम तक की यात्रा में हुए बदलाव को शब्दों में उकेरा गया है। साथ ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से धाम बनने तक की यात्रा के दौरान बदलाव लाने वाले तीन कानूनों के निर्माण से लागू होने तक की संपूर्ण कहानी है।
पुस्तक में उत्तर प्रदेश मंदिर प्रवेश अधिनियम 1956, उत्तर प्रदेश श्री काशी विश्वनाथ मंदिर अधिनियम 1983 तथा उत्तर प्रदेश श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट विकास क्षेत्र परिषद वाराणसी अधिनियम 2018 का विस्तार से उल्लेख किया गया है।
UP News : पूरी कहानी प्रमाण सहित पेश
पुस्तक में काशी विश्वनाथ मंदिर के माध्यम से समाजवादियों द्वारा छूआछूत की कुप्रथा पर प्रहार की कहानी बताई गई है, तो मंदिर के जीर्णोद्धार, स्वर्ण मंडित होने के इतिहास के साथ ही मौजूदा समय में बदले हुए स्वरूप की पूरी कहानी प्रमाण सहित पेश की गई है।
मंदिर की विकास यात्रा में महारानी होल्कर अहिल्या बाई , पंजाब के महाराजा रणजीत सिंह के स्वर्णदान के साथ मौजूदा प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अंशदान की भी चर्चा है।
बाद के दिनों में मंदिर से सोने की चोरी, चोरी से उपजे जनाक्रोश की कहानी कहते हुए पुस्तक मंदिर से धाम तक का सफर कर लेती है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुस्तक के लिए पूर्व एमएलसी को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान एमएलएसी सी पी चंद, रमेश मिश्रा उपस्थित रहे।
Also Read : UP News : CM योगी बनाएंगे एक और नया रिकॉर्ड, BJP ने शुरू की पूरे यूपी में जश्न की तैयारी | Nation One