UP News : लॉकडाउन का पालन कराने सड़को पर उतरी अमेठी पुलिस | Nation One

कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच यूपी की योगी सरकार ने राज्य में लॉकडाउन का ऐलान किया है। सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक राज्य में जरूरी सेवा को छोड़ कर बाकी सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा।

वहीं दूसरी तरफ लोग मानने को तैयार नही है। लोग बाजारों में भीड़ लगा रहे है और समान की जमकर खरीदारी कर रहे है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है, लोग बे वजह बाजार में घूम रहे है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए अमेठी पुलिस ने कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के लिए लाउड स्पीकर से एनाउंस करते हुए जनता व दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि आवश्यक सेवाओं में 7 बजे से 11 बजे तक ही खुलेगी।

अन्य दुकान खुली पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। 11 बजे के बाद बेवजह सड़क पर घूमते हुए पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जायेगा।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट