UP MLC Election 2022 LIVE: यूपी एमएलसी चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सुबह 10 बजे तक 20.2% मतदान | Nation One
UP MLC Election: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए आज सुबह आठ बजे से मतदान प्रक्रिया चल रही है।
बता दें कि मतदान शाम चार बजे तक चलेगा। अभी तक नौ सीटों पर बीजेपी की जीत पहले से तय है और बाकी सीटों पर परिणाम 12 अप्रैल को आएगा।
कुल 36 में से 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 95 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान के लिए कुल 739 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
वहीं चुनाव मे 1,20,657 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। सुबह दस बजे तक 20.2 फीसद मतदान हो चुका है। जानकारी के मुताबित सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एमएलसी चुनाव में वोट डाला।
UP MLC Election 2022 LIVE: सीएम योगी ने गोरखपुर से किया मतदान
सीएम योगी ने कहा कि पूरे प्रदेश में एमएलसी सीटों पर चुनाव आयोजित किए गए हैं। मैं यहां अपना मतदान करने आया हूं, जो 36 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी।
इसे भी पढें – 26/11 Mumbai terror attacks: मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बेटे को भारत सरकार ने किया आतंकी घोषित | Nation One
इनमें से 9 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुने गए हैं। 27 सीटों पर आज चुनाव हो रहे हैं।
वहीं 27 सीटों पर चल रहा मतदान मे मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, पीलीभीत-शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महराजगंज, देवरिया, आजमगढ़-मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर एमएलसी सीट शामिल है ।