UP Kidnapping: छोटे भाई का अपहरण कर मांगे 40 लाख, जानिए कैसे हुआ खुलासा | Nation One
UP Kidnapping: कहानी का टाइटल पढ़कर यह एक फिल्मी कहानी जैसी लगती है। लेकिन यह घटना है यूपी के शाहजहांपुर की, जहां बदमाश बनने का शौक एक युवक पर इस तरह छा गया कि अपने ही दस वर्षीय भाई का अपहरण कर पिता से 40 लाख की फिरौती मांगने लगा और पुलिस को न बताने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल घर पहुचा दिया है।
UP Kidnapping: क्यों किया ऐसा ?
बता दें कि शनिवार को शाहजहांपुर के निगोही में रहने वाला विनय अचानक से गायब हो गया। जिसके बाद रविवार को एक अंजान नंबर से पिता के नंबर पर काल आई, जिसमें अपहरण की बात कहकर 40 लाख रुपए की मांग की गई, साथ ही पुलिस को न बताने की धमकी दी।
इसे भी पढ़े – Russia Ukraine War : क्या रूस को लेकर भारत पर प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका | Nation One
बेटे की अपहरण की बात सुनकर परिजनों के हाथ- पांव फुल गए। परिजनों ने थाना निगोही में अपने बेटे के अपहरण की तहरीर देकर सारी कहानी बताई।
वहीं जब पुलिस ने फिरौती मांगने वाले मोबाइल नंबर की जांच की तो पता चला कि वह एक जूस वाले का नंबर है और आरोपी ने फोन मांगकर मैसेज भेजा था।