UP Government : योगी सरकार जल्द लाएगी नई तबादला नीति, इन कर्मचारियों को मिलेगी मनचाही तैनाती | Nation One
UP Government : यूपी में राज्य कर्मियों के लिए सालाना तबादला नीति जल्द आने वाली है। इस बार अधिकतर ऑनलाइन तबादले किए जाएंगे। मेरिट के आधार पर अच्छे काम करने वालों को मनचाहे जिलों में तैनाती दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : यूपी में लाउडस्पीकर के लिए CM योगी ने जारी की गाइडलाइंस
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान से UP आए 63 हिन्दू परिवार को CM योगी ने दिया बड़ा उपहार
UP Government : राज्य सरकार हर साल तबादला नीति लाती है
इसके लिए उनसे ऑनलाइन विकल्प लिए जाएंगे। तीन साल से एक ही जिले में कर्मचारी इसके दायरे में आएंगे। कार्मिक विभाग ने इसके लिए प्रारूप तैयार कर लिया है और कैबिनेट मंजूरी के बाद इसे लागू किया जाएगा। राज्य सरकार हर साल तबादला नीति लाती है।
यह भी पढ़ें : Char Dham Yatra : चारधाम स्थलों से गैर हिंदुओं पर प्रतिबंध
यह भी पढ़ें : Weight Loss Tips : बिना जिम जाए अब बेली फैट होगा कम
UP Government : कर्मचारियों का ब्यौरा ऑनलाइन कराया जा रहा
इसके लिए सभी विभागों से मानव संपदा पोर्टल पर अधिकारियों और कर्मचारियों का ब्यौरा ऑनलाइन कराया जा रहा है। प्रस्ताव के मुताबिक समूह ‘क’ व ‘ख’ के जो अधिकारी अपने सेवाकाल में एक ही जिले में तीन साल और मंडल में सात वर्ष पूरा करने वाले इसके दायरे में आएंगे।
यह भी पढ़ें : Old age Pension Uttarakhand: इन शर्तो के बिना नही मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन, पढ़े पूरी खबर | Nation One