यूपी: बीमार माँ को अस्पताल देखने जा रही 11वीं की छात्रा से गैंगरेप | Nation One
यूपी से हैवानियत की एक और खबर सामने आ रही है। जालौन जिले के उरई में एक 11वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ। बीमार मां को अस्पताल देखने जा रही किशोरी से बीती रात को दो युवकों ने वन विभाग के पीछे ले जाकर दुष्कर्म किया।
बता दें कि 15 वर्षीय किशोरी की माँ की बुधवार देर रात को तबीयत खराब हो गई थी। इस कारण पिता उसकी मां को जिला अस्पताल दिखाने के लिए ले गए। अस्पताल गए मां-बाप को देखने के लिए रात करीब 12 बजे छात्रा भी पैदल अस्पताल के लिए घर से जा रही थी, शहीद भगत सिंह चौराहे से वह अस्पताल न जाकर वापस घर लौटने लगी। अकेली किशोरी को देख दो युवक उसके पीछे लग गए और कुछ दूर जाकर दोनों ने उसे पकड़ लिया और डरा धमका कर वन विभाग के पीछे ले गए जहां युवकों ने दुष्कर्म किया।
वहीं किशोरी ने घर पहुंचकर परिजनों को मामले की जानकारी दी। कोतवाल जेपी पाल ने बताया कि किशोरी के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को पकड़ लिया है।