यूपी : सहारनपूर में नाबालिग के साथ दोस्तो ने किया गैंगरेप | Nation One
सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। 12वीं में पढने वाली इस नाबालिग ने अपने ही सहपाठियो पर उसके साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है, कि उसके एक सहपाठी के पास उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें भी हैं।
जानकारी के अनुसार सोमवार को जब वह अपनी सहेली के घर जा रही थी, तब रास्ते में उसे दो लड़के मिले और उसे तस्वीरों को लेकर ब्लैकमेल किया। छात्रा का कहना था, कि उन लड़कों ने उसे अपने साथ चलने को कहा और न चलने पर तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी। बाद में वें उसे दूसरी कॉलोनी के एक मकान में ले गए जहां पर उसका एक सहपाठी पहले से ही मौजूद था। उन्होंने वहां उसके साथ बारी-बारी से मुंह काला किया औऱ अश्लील वीडियो भी बनाया। सहारनपुर के एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, दोषियो की तालाश जारी है।
नेशन वन से अनुराधा सिंह की रिपोर्ट