UP Electricity Price: सीएम योगी की जनता को बड़ी सौगात, प्रदेश में बिजली हुई सस्ती, 7 रुपये के टैरिफ को किया खत्म | Nation One
UP Electricity Price: उत्तर प्रदेश मे योगी सरकार जनता के लिए एक से बढ़कर एक सौगात लेकर आ रही है।
जहां आम जान महंगाई की मार से परेशान है वहीं अब योगी सरकार ने बिजली की नई दरें जारी करते हुए उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है।
बता दें कि यूपीईआरसी ने साल 2022-23 के लिए बिजली के नए टैरिफ की घोषणा की। इसके तहत योगी सरकार ने 7 रुपए के स्लैब को भी वापस ले लिया है।
इस साल बिजली की दरों में नहीं होगी बढ़ोतरी
योही सरकार के इस कदम से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। जानकारी के मुताबिक, इस साल बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
बताया जा रहा है कि अब अब 500 यूनिट से ज्यादा उपभोग होने पर भी उपभोक्ताओं को 7 नहीं 6.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से ही बिल देना होगा।
वहीं यूपीईआरसी ने बिजली के नए टैरिफ की घोषणा करते हुए कहा कि नई दरों की बात करें तो प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 0-150 यूनिट के लिए जो बिजली दर 5.50 रुपये प्रति यूनिट थी, उसे 0-100 यूनिट के लिए 5.50 रुपये प्रति यूनिट तय किया गया है।
Also Read: Uttarakhand: गंगोत्री हाईवे पर कांवड़ियों का पलटा ट्रक,चार लोग घायल, | Nation One
साथ ही 151-300 की पुरानी रेंज, जिसका प्रति यूनिट दर 6 रुपये था, को 101-150 यूनिट की रेंज के लिए घटाकर 5.50 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है।
UP Electricity Price: शहरों और ग्रामीण इलाकों मे ऐसे होगा बिजली का हिसाब
जानकारी के अनुसार, 301-500 यूनिट की पुरानी रेंज जिसके लिए दर 6.50 रुपये प्रति यूनिट था, उसे घटाकर 151-300 यूनिट के लिए 6 रुपए प्रति यूनिट कर दिया गया है।
शहरों की बात करें तो घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक प्रति यूनिट 3.00 रुपये के हिसाब से बिल देना होगा।
ग्रामीण घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को जीरो से 100 यूनिट तक 3.35 रुपये प्रति यूनिट, 101-150 यूनिट तक 3.85 रुपये प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक 5.00 रुपये प्रति यूनिट और 300 से ऊपर यूनिट होने पर 5.50 रुपये प्रति यूनिट देना होगा।
हालांकि ग्रामीण घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक तीन रुपये में बिजली दी जाएगी।