UP Elections 2022 : ओवैसी का अखिलेश पर निशाना, दी इतिहास पढ़ने की सलाह | Nation One
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इतिहास पढ़ने की सलाह दी है।
अखिलेश यादव के बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,’ भारत को तोड़ने वाले और पाकिस्तान को बनाने वाले का नाम जिन्ना था। ओवैसी ने कहा,”उम्मीद है आप दोबारा ऐसी ग़लती नहीं करेंगे।
मुरादाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,”’अखिलेश यादव ने जिन्ना का जिक्र किया, आप (अखिलेश) पढ़ लीजिए सरदार पटेल, नेहरू, गांधी और जिन्ना सब बैरिस्टर थे।
भारत को तोड़ने वाले और पाकिस्तान को बनाने वाले का नाम जिन्ना था। उम्मीद है आप दोबारा ऐसी ग़लती नहीं करेंगे।
ओवैसी ने कहा,”मैं आरएसएस, बीजेपी और सपा के लोगों को चुनौती देता हूं जो पढ़ते नहीं हैं। बंटवारा मुसलमानों के कारण नहीं जिन्ना के कारण हुआ।
उस समय केवल वही मुसलमान वोट कर सकते थे जो प्रभावशाली, नवाब या डिग्री धारक थे। विभाजन के लिए कांग्रेस और उस समय के नेता जिम्मेदार थे।
सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, ”कासगंज की घटना आपके सामने है…अल्ताफ के पिता को बताया गया कि थाने में उसके बेटे ने जैकेट हुडी के रस्सी के सहारे 2.5 फीट ऊंचे पानी के नल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।”
ओवैसी ने कहा,’कासगंज पुलिस ने उसे मार गिराया। आप जांच करना नहीं बल्कि हत्या करना जानते हैं।