UP Election 2022 : यूपी में बीजेपी सरकार बनते ही भूमाफियाओं की जमीन पर चलेंगे बुलडोजर : सीएम योगी | Nation One

UP eLECTIONS 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में चुनावी रैली (को संबोधित करते हुए कहा है कि यूपी में बीजेपी सरकार  बनने के बाद भूमाफियाओं की अवैध जमीन पर बुलझोजर चलते दिखाई देंगे। साथ ही  उन्होंने विपक्ष के उस आरोप का भी जवाब दिया कि आखिर अभी कार्रवाई क्यों नहीं चल रही।

सीएम योगी ने कहा कि अभी बुलडोजर को मरम्मत पर भेजा गया है। सरकार बनते ही हम यह कार्रवाई शुरु कर देंगे। उन्होंने करहल में भी रैली की, जहां अखिलेश पर भी ताबड़तोड़ प्रहार जारी रखा।

जानकारी के मुताबित सीएम योगी ने मैनपुर रैली में न केवल माफियाराज बल्कि गुंडाराज करने वालों पर भी निशाना साधा। अगर बेटियों और महिलाओं से जुड़े अपराध में जेल में बंद अपराधी अगर सपना सोच रहे हैं कि वो उनकी सरकार बनते ही बाहर आ जाएंगे तो यह कभी पूरा नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सुरक्षित माहौल दिया है। प्रदेश में हर क्षेत्र और प्रत्येक तबके लिए विकास कार्य किए हैं। बीजेपी सरकार बनते ही घोषणा पत्र के दावों को भी प्राथमिकता से पूर करेंगे

।सीएम योगी ने लोगों से 20 फरवरी को तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए बीजेपी के समर्थन में भारी वोट करने की अपील की।

करहल में अखिलेश पर साधा निशाना सीएम योगी ने करहल विधानसभा क्षेत्र में भी रैली की, जहां समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना बोला। उन्होंने अखिलेश यादव का नाम न लेते हुए कहा कि करहल में सपा प्रत्याशी ने नामांकन भरने आए थे और कह कर गए थे कि अब सर्टिफिकेट लेने ही यहां आउंगा। हमारे प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने उनको पांचवें दिन ही यहां आने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके लिए आसमान से टपके और खजूर पर अटके वाली स्थिति बन गई है।