आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर के अकबरपुर में राजकीय डिग्री कॉलेज के नजदीक स्थित रैली को संबोधित करने पहुंचे। बता दे कि सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजदूगी में पीएम मोदी ने विपक्ष पर तीखे प्रहार किए, वहीं योगी सरकार के कार्यों पर भी प्रकाश डाला।
जानकारी के मुताबित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गोवा में टीएमसी के एक नेता ने बयान दिया है। इस बयान पर चुनाव आयोग और मतदाताओं पर गौर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस टीएमसी नेता गोवा में पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। उनसे जब पूछा गया कि यहां टीएमसी की वजूद नहीं है तो आप क्यों चुनाव लड़ने आए हो? पीएम मोदी ने कहा कि उस नेता ने इस सवाल का जवाब दिया कि क्योंकि हम गोवा में हिन्दू वोटों को बांटना चाहते हैं। पीएम ने कहा कि हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा। खुद को बांटे बिना हमें मतदान करना है।
आगे पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार गाजे-बाजे के साथ आ रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में घोरपरिवारवादियों ने 2014, 2017 और 2019 में हारे और अब 2022 में भी उनकी हार है। यूपी में होली से दस दिन पहले ही रंगों वाली होली खेली जाएगी।
पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने यूपी के हर क्षेत्र में विकास कार्य कराए हैं और तीन तलाक कानून भी दिया। पहले छोटी सी छोटी बात पर महिलाओं को तीन तलाक दे देते थे, लेकिन इस कानून के बनने से कई बार विचार करेंगे।