UP Election 2022: उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के मतदानो की कल मतगणना होने वाली है। बता दें कि मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर यूपी एडीजी प्रशांत कुमार ने जानकारी दी है। सभी 403 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी चुनाव 2022 के लिए 10 मार्च को मतगणना होगी। मतगणना दिवस के लिए लगभग 70,000 सिविल पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। वहीं 245 कंपनी अर्धसैनिक बलों और 69 कंपनी पीएसई को तैनात किया गया है।
UP Election 2022: 70 हजार पुलिसकर्मी हुए तैनात
चुनाव के दौरान किसी भी तरह के मार्च पर रोक रहेगी। शांति भंग करने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।
साथ ही कहा कि संवेदनशील इलाकों और पॉकेट में भी तैनाती की जाएगी। इस दौरान कोई भी व्यक्ति अव्यवस्था या हुड़दंग करने की कोशिश करेगा। तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए काउंटिंग होगी। बता दें कि मतगणना के बाद से ही ईवीएम और वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में रख दिया गया था।