UP Election 2022 : चुनाव प्रचार के लिए गोरखपुर पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
गोरखपुर : आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद चुनाव प्रचार के लिए आज यानि शनिवार को गोरखपुर पहुंच गए हैं। चंद्रशेखर तीन दिन तक गोरखपुर में रहकर वोट मांगेंगे। बता दें, चंद्रशेखर आजाद घर-घर जाकर प्रचार करेंगे। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर भाजपा को चैलेंज किया।
उन्होंने लिखा कि ‘प्रकृति का नियम है, कमल कभी फाल्गुन में नहीं खिलता’ पिछले 5 साल उत्तर प्रदेश में रोजगार मांगने पर युवाओं पर योगीजी के इशारे पर चलाई गई एक-एक लाठी का हिसाब बाबाजी को गोरखपुर में देना होगा। कल गोरखपुर की जनता के बीच रहूंगा।
शनिवार को दूसरी पोस्ट में भी चंद्रशेखर ने योगी पर हमला बोला है। कहा कि वर्ष 1998 से लेकर 2014 तक लगातार पांच बार सांसद चुने गए फिर भी ना कर पाए विकास ? जिसने दिया इतनी बार गोरखपुर की जनता को धोखा वो फिर से मांग रहा है मौका। गोरखपुर की जनता को मूर्ख समझने वालों, इस बार आपकी विदाई तय है।