यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है। मतदान के लिए एक महीने से भी कम का समय बचा है।
वहीं सभी राजनीतिक दलों ने एक नया फॉर्मुला अपना लिया है और नेताओं को अपने गुट में शामिल करने की होड़ सी मची हुई है। इसी बीच यूपी चुनाव का एक बड़ा दांव भी सामने आया जब मुलायम सिंह की बहू Aparna Yadav बीजेपी में शामिल हुई।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में स्वामी प्रयास मौर्या के साथ भाजपा के कई मंत्रियों ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा है। वहीं अब बीजेपी ने समाजवादी पार्टी से बदला लेनी की ठानी है। ऐसी खबर आ रही है कि भाजपा मुलायम सिंह के घर पर ही स्ट्राइक कर सकती है।
दरअसल मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई हैं। बता दें, मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। वहीं बुधवार को मुलायम यादव के समधि यानी अपर्णा के पिता बीजेपी में शामिल हो चुके है। अपर्णा यादव ने 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ की कैंट सीट से लड़ा था। कैंट विधानसभा क्षेत्र से 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में अपर्णा यादव दूसरे नंबर पर पर रही थीं। वह भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थी।
उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर नेताओं ने भगदड़ मचा रखी है। अपनी पार्टियों से नराज नेता विपक्षी दलों के साथ जुड़ते दिख रहे हैं। बीजेपी के इस बार कई मंत्री और विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। आज दारा सिंह चौहान भी समाजवादी पार्टी जॉइन कर सकते हैं। वहीं योगी सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया।