UP Election 2022: पीएम मोदी के मज़दूरों के साथ खाने पर अखिलेश का तंज, उनके लिए योजनाएं क्यों बंद की? | Nation One
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर है। मोदी ने बीते सोमवार को लोकार्पण से पहले काशी विश्वनाथ धाम बनाने वाले मजदूरों पर फूलों की वर्षा की। लोकार्पण करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने दोपहर का भोजन मजदूरों के साथ बैठकर किया। मजदूरों और आम लोगों की तरह ही प्रधानमंत्री मोदी ने भी पंगत में बैठकर ही भोजन किया और उनके साथ फोटो खिंचवाई।
साथ ही अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजदूरों को खासतौर पर श्रेय देते हुए कहा कि मैं आज हर उस श्रमिक भाई बहनों का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिनका पसीना इस भव्य परिषद के निर्माण में बहा है। करोना के इस विपरीत काल में भी उन्होंने यहां पर काम रुकने नहीं दिया।
इसी दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजदूरों के साथ बैठकर खाना खाने की बात पर निशाना साधा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि सपा ने कई बार मजदूरों के साथ खाना खाया है लेकिन सवाल यह नहीं है। सवाल यह है कि मजदूरों को हमेशा पौष्टिक आहार मिलता रहे। समाजवादी पार्टी ने मजदूरों के पौष्टिक आहार के लिए जो योजना शुरू की थी उस योजना को आखिर क्यों बंद किया गया।