
UP : नियमो को ताक पर रखकर अमीरों को पट्टे का वितरण | Nation One
चित्रकूट जिला के ग्रामपंचायत में नियमो को ताक पर रखकर पट्टे का वितरण कर दिया गया जबकि आज भी गरीबो को पट्टे का इंतजार है। इसकी जानकारी जिला के उच्चाधिकारी को भी है लेकिन सब कार्यवाही की जगह चुप्पी साधे हुए है।
यह भी पढ़ें : द्वाराहाट में CM ने जनसभा को किया संबोधित, गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां
आपको बता दें कि चित्रकूट जिला के विकासखंड कर्वी के ग्राम पंचायत अकबरपुर के आश्रित गांव भरतकूप में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जहां आपको बता दें कि सरकारी जमीन का पट्टा अमीरों को और बाहरी लोगों को नियमों को ताक पर रखकर दे दिया गया है, जबकि गांव के गरीब लोगों को आज भी सट्टे का इंतजार है।
यह भी देखें : Dehradun Doiwala: लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हंगामा, कर्मचारियों में मची भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
स्थानीय निवासी महिला मालती ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा आ गया है, लेकिन सुई की नोक के बराबर जमीन ना होने की वजह से आज भी उसका घर नहीं बन सका है। जो भी पट्टे ग्राम सभा के अंतर्गत दिए गए हैं उनमें नियमों को ताक पर रखकर पट्टे का आवंटन कर दिया गया है। इसकी जानकारी जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को भी है लेकिन सब मूकदर्शक बने नजर आ रहे हैं।
चित्रकूट से अश्विनी कुमार की रिपोर्ट