UP : सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम योगी ने अपनाया सख्त रवैया | Nation One
लखनऊ : बापू भवन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने के बाद सीएम योगी ने खुद इस मामले में संज्ञान लेते हुए, बापू भवन समेत सभी सरकारी कार्यालय में असलहा ले जाने पर रोक लगाने के कड़े निर्देश दे दिए हैं।
लखनऊ में अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के निजी सचिव ने बापू भवन के ही एक कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, जिसके बाद से ही सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए थे, और सुरक्षा प्रणाली की काफी किरकिरी भी हुई।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों के साथ हुई उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि अपर मुख्य सचिव गृह, एडीजी कानून-व्यवस्था और सचिवालय प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि सचिवालय में असलहा लेकर किसी को भी प्रवेश न दिया जाए। पान-मसाला, गुटखा, तम्बाकू आदि पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया जाए। शासकीय कार्यालयों के परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। महिला कर्मियों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखें।
खनऊ स्थित बापू भवन में अपर मुख्य सचिव नगर विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के निजी सचिव विशंभर दयाल ने सोमवार दोपहर खुद को गोली मार ली। बापू भवन में आठवें तल पर अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के दफ्तर में हुई घटना से अफरा-तफरी मच गई।
इस घटना के बाद सचिवालय परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए थे। निजी सचिव शस्त्र लेकर भीतर कैसे प्रवेश कर गए। चेकिंग में कहां और किस स्तर पर अनदेखी हुई।
पिछले दिनों शासन ने सीआइएसएफ से सुरक्षा आडिट भी कराया था। इसके बावजूद ऐसी घटना के घटित होने पर सीएम योगी ने अब सख्ती से नियमों के पालन करने का निर्देश दिया है।