
UP Cabinet: CM Yogi के साथ 50 मंत्री लेंगे शपथ, केशव प्रसाद मौर्य के साथ ब्रजेश पाठक होंगे नए डीपटी सीएम| Nation One
UP Cabinet: बता दें कि योगी आदित्यनाथ आज उत्तरप्रदेश के सीएम के तौर पर शपथ लेने जा रहे है। शपथ ग्रहण समारोह शाम 4 बजे अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित है। जिसमे पीएम मोदी, अमित शाह, जे पी नड्डा, और 12 राज्यो के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
UP Cabinet: दिनेश शर्मा नही होंगे डीप़टी सीएम
लेकिन यूपी कैबिनेट की लिस्ट के कुछ मंत्रियो के नाम पर मुहर लग गई है। जिसमे बची खबर ये है कि दिनेश शर्मा नही होंगे डीप़टी सीएम। वही केशव प्रसाद मौर्य फिर बनेंगे डीप़टी सीएम । साथ ही ब्रजेश पाठक होंगे दूसरे डीपटी साीएम । वहीं दिनेश शर्मा को संगठन मे बडी जगह मिलने की उम्मीद है।
UP Cabinet: ये मंत्री होंगे कैबिनेट मे शामिल
वही मंत्रिमडल मे जिन नेता का होना तह हो चुका है। उनमे धर्मपाल सिंह, नितिन अग्रवाल, जेपीएस राठौर, सरिता भदौरिया, बेबी रानी मार्य, अंजुला माहौर, असीम अरूण, कपिल देव अग्रवाल, रविंद्र जयसवाल, स्वतंत्र देव सिंह ( MLC), बृजेश पाठक, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, आशिष पटेल, नरेंद्र कश्यप, सिद्धार्थ नाथ सिंह,रजनी तिवारी शामिल है।
UP Cabinet: 5 नए मंत्री होंगे कैबिनेट मे शामिल
वही बता दें कि 22 मौजूदा मंत्रियो को नही मिलेगी मंत्रिमंडल मे जगह और साथ ही 5 ऐसे मंत्री बनेंगे जो मंत्रिमडल मे शामिल नही है।
बता दें कि इस बार योगी कैबिनेट में महिलाओं की भागीदारी को लेकर भी संकेत दिए हैं। महिलाओं की भागीदारी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। हालंकि पार्टी ने इस उम्मीद को बढाने के लिए कुछ महिला मंत्री के नाम भी घोषित कर दिए है।
UP Cabinet: अमिताब बच्चन होंगे शामिल
बता दें कि खबर यह भी हैा कि एक्टर अमिताब बच्चन भी सीएम योगी की य़पथ मे शाामिल होंगे।
इसे भी पढ़े – Uttarakhand: उत्तराखंड मे लागू हुआ Uniform Civil Code, पढ़े पूरी खबर | Nation One