UP : बढ़ती महंगाई में सबसे बड़ा Offer, यहां खरीदारी पर Free मिल रहा पेट्रोल और नींबू | Nation One

UP

UP : देश में पिछले काफी समय से दो चीजों की खूब चर्चा हो रही है। एक तो पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। दूसरी ओर आजकल नींबू की कीमतें भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों के साथ मानो रेस लगा रही है।

सब्जी बाजार में नींबू महंगे हो गए हैं। नींबू की खटाई अब घरों में गृहिणियों को भी सता रही है। बदलते इस माहौल में लोग महंगाई का संदेश जारी करने के लिए तरह-तरह के नुस्खे आजमा रहे हैं।

UP : रिश्तेदारों ने गिफ्ट किए नींबू

पिछले दिनों गुजरात में एक शादी के दौरान दूल्हे को सोने-चांदी के जेवरात की जगह पर रिश्तेदारों ने नींबू गिफ्ट किए थे। मीडिया में इसके चर्चा हुई थी। वहीं अब बनारस से खबर आ रही है कि वहां एक मोबाइल कारोबारी ने अपने यहां पेट्रोल और नींबू फ्री देने का ऑफर कर दिया है।

इस अनोखे ऑफर के अनुसार यदि कोई ग्राहक मोबाइल की दुकान से ₹10000 या उससे अधिक का मोबाइल खरीदता है तो उसे 1 लीटर पेट्रोल फ्री दिया जा रहा है। साथ ही कोई ₹100 या उससे अधिक की मोबाइल एसेसरी खरीदता है तो उसे दो नींबू मुफ्त देने की ऑफर की जा रही है। इन ऑफर की शहर में बड़ी चर्चा है और अब तो सोशल मीडिया पर भी लोग इसके मजे ले रहे हैं।

UP : बढ़ते दामों पर लगाम लगाने के लिए तंत्र पूजा

उधर वाराणसी से खबर आई थी कि भगत सिंह यूथ ब्रिगेड नामक संस्था के युवाओं ने नींबू के बढ़ते दामों पर लगाम लगाने के लिए बाकायदा आदि शक्ति मंदिर में तंत्र पूजा करवाई। सांकेतिक रूप से यहां नींबू की बलि दी गई और प्रार्थना की गई कि नींबू के दाम कम हो जाएं।

संस्था के कर्ताधर्ताओं का कहना था कि जब सरकार की नीतियां फेल हो जाती हैं, प्रशासनिक अमला भी असफल हो जाता है और जनता हताश और निराश हो जाती है तब लोग माता रानी की शरण में आते हैं। उनका कहना था कि अब क्योंकि माता रानी से प्रार्थना और गुहार लगा दी गई है ऐसे में जल्द ही नींबू के दाम कम हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Uttarakhand Weather News : गर्मी से मिलेगी राहत, उत्तराखंड में तेज आंधी के लिए जारी हुआ अलर्ट | Nation One