
उन्नाव कांड: पीड़िता की हालात में कोई सुधार नहीं, अब दिल्ली एम्स में होगा इलाज
दिल्ली: उन्नाव दुष्कर्म कांड की पीड़िता व उसके वकील की हालत में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। पीड़िता व उसके वकील की हालात को गंभीर उन्हें दिल्ली के एम्स रेफर कर दिया गया है। दोनों को इलाज के लिए राजधानी लखनऊ के केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में किया जा रहा है। उसे दिल्ली एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। दोनों को एंबुलेंस से ट्रॉमा ले जाया गया है। यहां से एयरपोर्ट ले जाया जाएगा। पीड़िता व उसके वकील का इलाज अब दिल्ली के एम्स में होगा।
यह भी पढ़ें: जब अचानक चलती गाड़ी बन गई आग का गोला, चालत ने ऐसे बचाई जान