Unlock 5: 15 अक्टूबर से दिल्ली में खुलेंगे सिनेमाघर | Nation One

दिल्ली में Unlock 5 के तहत सिनेमाघर और साप्ताहिक बाजार खोलने के निर्देश मिल गए है। यह छुट जहाँ कंटेनमेंट जोन के बाहर होगी वहीं सिनेमाघर 50 प्रतिशत सिटों के साथ खुलेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विट कर कहा कि अब दिल्ली में सभी साप्ताहिक बाजार खुल सकेंगे। अभी तक केवल 2 बाजार प्रतिदिन प्रति जोन की इजाजत थी। गरीब लोगों को इस से काफी राहत मिलेगी। 15 अक्टूबर से  दिल्ली के सिनेमा हॉल भी खुल सकेंगे। उन्हें केंद्र सरकार द्वारा जारी जारी सभी दिशा निर्देश पालन करने होंगे।

बता दें कि दिल्ली के डीडीएमए की ओर से भी साप्ताहिक बाजार और सिनेमा हॉल/थियेटर/ मल्टीप्लेक्स को 15 अक्टूबर से खोलने का आदेश जारी कर दिया गए है। वहीं  सिनेमा हॉल अपनी क्षमता के 50 प्रतिशत सीटों के साथ खुल सकेंगे और हर एक शो के बाद पूरे हाॅल को सैनिटाइज करना होगा। साथ ही साथ पहले प्रत्येक जोन में दो सप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति दी गई थी। लेकिन अब सभी साप्ताहिक बाजार खोले जा सकेंगे।