Unlock 5: छह महीने बाद आज से खुलेंगा देहरादून का गांधी पार्क | Nation One
कोरोना काल के कारण छह महीने बाद देहरादून के गांधी पार्क गुरुवार से पब्लिक के लिए खोल दिया गया है। वहीं पार्क के अंदर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही पार्क में लोगों को इंट्री दी जा रही है। पार्क खुलने के बाद लोग वहां मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे। मेयर सुनील उनियाल गामा भी लोगों से मिलने पार्क में पहुंचे।
बता दें कि मेयर सुनील उनियाल गामा ने पार्क का निरीक्षण कर अधिकारियों को गुरुवार से पार्क खोलने के निर्देश दिए। साथ ही पार्क में सैनिटाइजेशन और फॉगिंग कराई। मेयर गामा ने बताया कि शुरुआत में ट्रायल के तौर पर रोजाना सुबह पांच से आठ बजे तक खोला जाएगा।
वहीं कुछ दिन स्थिति को देखने के बाद शाम को भी पार्क में इंट्री दी जाएगी। पार्क के गेट पर दो गार्ड तैनात करने सैनिटाइजर मशीन लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
ओपन जिम और चिल्ड्रेन पार्क रहेगा बंद
मेयर ने बताया कि गांधी पार्क में अभी केवल मॉर्निंग वॉक करने वाले ही जा सकेंगे। ओपन जिम और चिल्ड्रन पार्क को अभी शुरू नहीं किया जाएगा। स्थिति सामान्य होने पर ही इन दोनों को शुरू किया जाएगा।
म्यूजिकल फाउंटेन तैयार
गांधी पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन बनकर तैयार हो गया है। अमृत योजना के तहत लगे म्यूजिकल फाउंटेन में गढ़वाली-कुमाऊंनी गीतों के साथ ही देशभक्ति गीत बजेंगे। रंग-बिरंगी लाइट के बीच फव्वारा और संगीत लोगों को आकर्षित करेगा।