Unlock 2 : प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 4 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, हो सकते है ये बड़े ऐलान | Nation One
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यलय के ऑफिशल टि्वटर हैंडल से जारी हुई।
बता दें कि यह संबोधन कई मायनों में अहम है। इसमें कोरोना को लेकर आगे की रणनीति, अनलॉक-2, गलवान में हुई झड़प और सीमा पर तनाव के बार में जरूरी बातें शामिल हो सकती हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार, 12 मई को राष्ट्र को संबोधित किया था। तब उन्होंने लॉकडाउन से उबर रही अर्थव्यवस्था के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय पैकेज की घोषणा की थी।
वहीं रविवार को ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री मोदी ने लद्दाख में तनाव से लेकर कोविड-19 तक का जिक्र किया था। आज शाम के अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी से कुछ बड़े ऐलानों की उम्मीद है।