कोरोना वायरस के कारण सरकार ने जहां सभी स्कूल कॉलेज बंद करने के आदेश दिये थे। वहीं अब स्थिती को देखते हुए सरकार ने स्कूल कॉलेज खोलनेै के आदेश दे दिये है। पंजाब में भी 16 नवंबर से सरकार ने सभी कॉलेज-विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षण संथान खोलने की अनुमति दे दी है।
बता दें कि, मेडिकल शिक्षा एवं रिसर्च और तकनीकी संस्थानों को भी खोल दिया जाएगा। लेकिन कंटेनमेंट जोन के बाहर के ही संस्थानों को खोले जाने की अनुमित मिली है। यह फैसला राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत लिया है।
वहीं, इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि खुलने वाले सभी शैक्षिक संस्थानों के प्रशासकीय विभागों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और पंजाब सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं परिवार कल्याण विभाग के कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करना होगा।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 30 सितंबर को शिक्षण संस्थान खोलने के दिशा निर्देश जारी किए थे। इन निर्देशों के मुताबिक शोधार्थी, विज्ञान और तकनीकी के स्नातकोत्तर छात्रों की पढ़ाई में प्रयोगशाला और प्रैक्टिकल की जरुरत होती है, ऐसे छात्रों के लिए संस्थान खोलने की अनुमित सरकार ने दी थी।