Marriage in charter plane: धरती पर लॉकडाउन, तो इस कपल ने आसमान में रचा ली शादी..
शादी को मोहब्बत का आखिरी छोर माना जाता है इसलिए हर कोई इस पल को बेहद खुबसूरत और यादगार बनाना चाहता है। एक कपल ने भी अपनी जिंदगी के इस खास पल को यादगार बनाने के लिए अनोखे तरीके से शादी रचाई।
दरअसल, कोरोना महामारी के वजह से कई राज्यों में लॉक डाउन लगा हुआ है। इसकी वजह से अधिकतर शहरों में कर्फ्यू लगा है, साथ ही शादी समारोहों में भी कई पाबंदियां लागू हैं। ऐसे में कोरोना लॉकडाउन के बीच तमिलनाडु की एक शादी सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई है।
तमिलनाडु के मदुरै के एक कपल ने कोरोना प्रतिबंधों को देखते हुए धरती छोड़ आसमान में शादी रचाई है, जिसके वजह से ये कपल शुर्खियों में छा गया है। इस कार्यक्रम में 161 रिश्तेदार भी शामिल हुए। राकेश और दक्षिणा ने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपनी अनोखी शादी का वीडियो पोस्ट किया तो देखते ही देखते वह वीडियो वायरल हो गया।
इस वीडियो का कैप्शन था, “मदुरई के राकेश-दक्षिणा ने दो घंटें के लिए हवाई जहाज किराए पर लिया और धरती से दूर आसमान में शादी रचाई। शादी में शामिल होने के लिए परिवार के सदस्य मदुरई से बेंगलुरु गए थे और शादी पूरी होने के बाद स्पाइसजेट की फ्लाइट लेकर मदुरई वापस आ गए।”
सोशल मीडिया पर वायरल इस शादी के वीडियो में राकेश, दक्षिणा को मंगलसूत्र बांधते नज़र आए। इस दौरान सभी रिश्तेदार इस नये जोड़े पर बेहद प्रसन्नता से फुल बरसाते रहें। अनोखी शादी के इस वीडियो को अभी तक हजारों से अधिक लोग देख चुके हैं। इस मामले में DGCA ने एयरलाइन अधिकारियों के साथ-साथ कोविड नियमों का पालन नहीं करनेवालों के खिलाफ कार्यवाई करने का निर्देश दिया है।