सोशल मीडिया का अनोखा ट्रेंड : Tinder पर बनाई बेघर जानवरों की प्रोफाइल ताकि मिल सके घर | Nation One
जैसा की हम सब जानते ही है आजकल डेटिंग ऐप का ट्रेंड काफी बढ़ चुका है। लेकिन खास बात यह है कि डेटिंग ऐप की मदद से बेघर जानवरों को नया घर भी मिल सकता है।
जी हां, बता दें कि जर्मनी के म्यूनिख में एक एनीमल शेल्टर है, जिसने डेटिंग ऐप टिंडर (Tinder) के जरिए बेघर जानवरों के लिए घर ढूंढने का गजब अंदाज में काम शुरू किया है।
बता दें कि वे इस उम्मीद में ‘टिंडर’ पर जानवरों की प्रोफाइल डाल रहे हैं ताकि प्यार की खोज में जुटे लोग बिल्ली/कुत्ते के साथ रहकर भी अपना अकेलापन दूर कर पाए।
एक एड एजेंसी की जरिए म्यूनिख एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन ने ब्लैक-एंड व्हाइट बिल्ली सहित 15 जानवरों के प्रोफेशनल फोटोशूट कराए और उन्हें टिंडर पर अप्लोड किया।
एनीमल शेल्टर से जुड़ी जिलियन मॉस ने बहुत ही खुब खबर सुनाई, कि कई लोगों ने इन जानवरों के साथ अपनी पहली डेट सेट करने के लिए टिंडर पर राइट स्वाइप किया है।
वहीं दूसरी ओर टेंडर कम्युनिकेशन कॉर्डिनेटर, Benjamin Beilke का कहना है- हमें उम्मीद है इन जानवरों को कुछ हफ्तों के लिए नहीं बल्कि लंबे समय के लिए ‘परफेक्ट मैच’ के रूप में एक नया पार्टनर मिल सकेगा।
बता दे कि यह तरीका काफी शानदार साबित हो रहा है और हर जगह चर्चे में भी है। लोगों को सोशल मीडिया पर एनिमल शेल्टर की ये कोशिश काफी पसंद आ रही है। ये अनोखा तरीका बेसहारा जानवरों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।