राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का पलटवार, कहीं ये बात | Nation One
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है।
इसी कड़ी में राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि लॉकडाउन के चारों चरण फेल रहे हैं। वहीँ अब राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पलटवार किया है।
प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर ऐसे नाजुक वक्त में भी राजनीति करने का आरोप लगाया है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि लॉकडाउन से तीन दिन पहले भारत में कोविड-19 के मामले दोगुना बढ़ रहे थे। अब यह 13 दिन में दोगुना हो रहे हैं।
देश कोरोना महामारी के आपदा से लड़ रहा है। पूरे देश को एक आवाज़ में बोलना चाहिए पर कांग्रेस ऐसे समय में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। आज की राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस इसी का उदाहरण है।