केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना वायरस से संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी | Nation One

केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है। उन्होनें खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होनें ट्वीट कर कहा कि कल मैं कमजोर महसूस कर रहा था जिसके बाद मैनें अपने डॉक्टर से परामर्श किया। जिसके बाद मेरा चेक अप हुआ और मैं COVID 19 पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं वर्तमान में सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ अच्छा कर रहा हूं। लेकिन मैंने खुद को अलग कर लिया है।

वहीं अपने एक अन्य ट्वीट में नितिन गडकरी ने कहा- “मैं अपने संपर्क में आए हर एक व्यक्ति से सावधान रहने और प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करता हूं. अपना ख्याल रखें.”

बता दें मोदी सरकार के कई मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, कई बड़े नेता अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. एक अनुमान के मुताबिक देश में तकरीबन 200 से भी ज्यादा मंत्री और बड़े नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. हालांकि, इनमें ज्यादातर ठीक होकर काम पर वापस भी लौट चुके हैं.