जब केंद्रीय मंत्री ने पेड़ पर चढ़कर की मोबाइल से बात
जयपुर
नोटबंदी के बाद से पूरे देशभर में डिजिटिलीकरण की मुहिम चलाई जा रही हैं वहीं एक केंद्रीय मंत्री को राजस्थान के एक गांव में मोबाइल नेटवर्क की समस्या के कारण पेड़ पर चढ़कर बात करनी पड़ी। केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने ग्रामीणों से पेड़ पर चढ़ने के लिए ऊंची सीढ़ी मंगवाई। फिर पेड़ पर चढ़कर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से बात की।
केंद्रीय मंत्री मेघवाल अपने संसदीय क्षेत्र बीकानेर के दौरे पर थे। इसी दौरान वह क्षेत्र के धोलिया गांव पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली और पानी नहीं मिलने की समस्या बताई। साथ ही मोबाइल नेटवर्क न मिलने की जानकारी भी मेघवाल को दी। इस पर उन्होंने जब अधिकारियों को अपने मोबाइल से फोन किया तो संपर्क ही नही हो पाया। गांव में मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने के कारण उनकी अधिकारियों से बात नहीं हो सकी। इस पर ग्रामीणों ने बताया कि उनके साथ तो ऐसा प्रतिदिन होता है, वह खुद भी पेड़ पर चढ़कर अथवा पास ही पहाड़ पर जाकर मोबाइल से बात करते हैं। इस पर मेघवाल ने भी ग्रामीणों से पेड़ पर चढ़ने के लिए ऊंची सीढ़ी मंगवाई। इसके बाद एक पेड़ के सहारे सीढ़ी लगाई गई और फिर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से बात की। इस दौरान कुछ लोगों ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बता दें कि बीकानेर क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में मोबाइल नेटवर्क नहीं रहता है। कुछ गांवों में बिजली की भी समस्या है।