
केेंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का आज बेंगलुरू में होगा अंतिम संस्कार,शामिल होंगे कई बड़े नेता…
बेंगलुरु: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को बेंगलुरु में दिवंगत केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बेंगलुरु में भाजपा के वरिष्ठ नेता के परिवार से भेंट की और अपने सहयोगी को अंतिम विदाई दी।
श्री शंकरा कैंसर फाउंडेशन के न्यासियों के बोर्ड के अध्यक्ष बीआर नागराज ने बताया कि अमेरिका और ब्रिटेन में इलाज कराने के बाद कुमार हाल ही में यहां लौटे थे। केन्द्रीय मंत्री के अंतिम समय में उनकी पत्नी तेजस्विनी और दोनों बेटियां भी वहां मौजूद थीं। नायडू ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री कुमार के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें एक ‘समर्पित राजनेता’ बताया।