केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बिगड़ी तबीयत, एम्स में भर्ती | Nation One
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निंशक की तबीयत अचानक खराब हो गई है। जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें पोस्ट कोविड परेशानियों की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बता दें कि आज सुबह उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर एम्स में दाखिल किया गया है। इससे पहले 21 अप्रैल को उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद वे ठीक हो गए थे।
अब एक बार फिर उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां डाक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी है। उनकी जरूरी जांचें की जा रही हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री के तबीयत खराब होने की वजह से 12वीं बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला टलता नजर आ रहा है।
दरअसल कोरोना की तीसरी लहर की आमद के बीच परीक्षाएं रद्द करने की मांग उठी थी। वहीं परीक्षा के पैटर्न और समय को लेकर 1 जून को केंद्रीय शिक्षा मंत्री बड़ा ऐलान करने वाले थे। अब माना जा रहा है कि यह फैसला मंगलवार से आगे टल सकता है, वहीं सुप्रीम कोर्ट में सरकार को परीक्षाओं को लेकर तीन जून तक अपना जवाब पेश करना है।