अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत | Nation One
पौड़ी: पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक में सड़क हादसा में एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, ये हादसा बीती देर रात उस वक्त हुआ जब पैठाणी से पाबौ आ रही ऑल्टो कार कार संख्या (UK12CA 1740) गहरी खाई में गिर जाने से कार चालक प्रकाश रौथाण की मौत हो गई।
वाहन हादसा जितोली गांव के समीप खाई हुआ। बताया जा रहा है कि पैठाणी में बीती रात कुछ लोगों को छोड़कर चालक अपनी कार में वापस पाबौ की ओर लौट रहा था तभी पेट्रोल पंप के नजदीक चालक का वाहन गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें वाहन चालक प्रकाश रौथाण जो कि श्रीनगर निवासी है की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी सुबह पुलिस को मिल पाई जिसके बाद पुलिस ने शव की खोजबीन शुरू की और चालक के शव को खाई से निकाला गया। अब शव के पंचनामे की कार्रवाई की जा रही है वहीं घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।